एमओ से मांगी दो लाख रुपये की रंगदारी

मोबाइल पर मांगे गये दो लाख रुपयेपटोरी थाने में की गयी शिकायतप्रतिनिधि, शाहपुर पटोरीपटोरी के एमओ दिनेश चंद्र मांझी को मोबाइल पर धमकी दी गयी है. दो लाख रुपये की मांग की गयी है. यह भी कहा गया कि यदि वे पैसे नहीं देते हैं तो उन्हें जान से मार दिया जायेगा. धमकी के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 7:03 PM

मोबाइल पर मांगे गये दो लाख रुपयेपटोरी थाने में की गयी शिकायतप्रतिनिधि, शाहपुर पटोरीपटोरी के एमओ दिनेश चंद्र मांझी को मोबाइल पर धमकी दी गयी है. दो लाख रुपये की मांग की गयी है. यह भी कहा गया कि यदि वे पैसे नहीं देते हैं तो उन्हें जान से मार दिया जायेगा. धमकी के बाद एमओ ने पटोरी थाने में एक सनहा दर्ज कराया है. दर्ज सनहा में कहा गया है कि उनके मोबाइल पर 2 जनवरी की दोपहर मोबाइल से धमकी दी गयी. उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां भी दी गयी. साथ ही चेतावनी भी दी गयी कि यदि शीघ्र पैसा न मिला तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा. पुन: 3 जनवरी को दिन के 2:32 में उसी नंबर से उन्हें फिर धमकी दी गयी और पैसे की मांग की गयी. उन्हें फोन पर कहा गया कि ‘दो लाख रुपये शीघ्र पहुंचवा दो, नहीं तो गोली मार देंगे’. धमकी के बाद उन्होंने विभागीय अधिकारी तथा अनुमंडल के विभिन्न पदाधिकारी व पुलिस अधिकारी से बात की और थाने में सनहा दर्ज कराया. वे अभी अनुमंडल के तीनों प्रखंडों में आपूर्ति पदाधिकारी के प्रभार में हैंं. इस संबंध में डीएसपी राजेंद्र सिंह ने बताया कि आपूर्ति पदाधिकारी को मिली धमकी के बाद प्रशासन जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दोषी को शीघ्र पकड़ लिया जायेगा और कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version