परीक्षा केंद्रों का हुआ निर्धारण, प्रवेश पत्र ऑन लाइन
/र:::::::::विज्ञापनदाता की खबर::::::::::गुरुकुल टैलेंट सर्च एग्जाम की तैयारी पूरीपरीक्षा 11 जनवरी को दो पालियों में प्रतिनिधि, समस्तीपुर गुरुकुल प्रतिभा खोज परीक्षा आगामी 11 जनवरी को होगी. इसमें करीब पौने चार लाख छात्र-छात्राओं के हिस्सा लेने की संभावना है. इसको लेकर संस्थान की ओर से भी व्यापक तैयारियां की जा रही है. परीक्षा में शामिल होने […]
/र:::::::::विज्ञापनदाता की खबर::::::::::गुरुकुल टैलेंट सर्च एग्जाम की तैयारी पूरीपरीक्षा 11 जनवरी को दो पालियों में प्रतिनिधि, समस्तीपुर गुरुकुल प्रतिभा खोज परीक्षा आगामी 11 जनवरी को होगी. इसमें करीब पौने चार लाख छात्र-छात्राओं के हिस्सा लेने की संभावना है. इसको लेकर संस्थान की ओर से भी व्यापक तैयारियां की जा रही है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं को ऑनलाइन प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिये वे अपना मोबाइल नंबर का उपयोग कर संस्थान की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इस आशय की जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक सौरभ चौधरी ने बताया कि परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुये समस्तीपुर के अलावा अन्य जिलों में भी परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि समस्तीपुर गुरुकुल सीनियर सेकेंड्ररी स्कूल काशीपुर, जेएम सीनियर सेकें ड्री स्कूल दादपुर, होली मिशन स्कूल मोहनपुर, टेक्नोमिशन स्कूल, सरयू कॉलेज मोहनपुर, आदर्श विद्यानिकेतन, आरएसबी इंटर स्कूल, उमवि जितवारपुर, साधनादेवी विद्यापीठ, ब्राइट कैरियर धर्मपुर, बीभीकेभी कॉलेज दूधपुरा व डॉ एसके मिश्रा कॉलेज ध्रुवगामा कल्याणपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इसी तरह दरभंगा में जयानंद उच्च विद्यालय बहेड़ा, मधुबनी में बीएन झा डॉन बास्को स्कूल, सेक्रेट मिशन स्कूल, सीतामढ़ी में आर्या प्रीपेटरी स्कूल, वैशाली, छपरा व मुजफ्फरपुर के छात्रों के लिए पटना साहिब कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी भगवानपुर वैशाली, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, शिवहर के छात्रों के लिए होली क्रिसेंट पब्लिक स्कूल मोतिहारी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.