पंचायतों में राजस्व शिविर आयोजित
दलसिंहसराय. प्रखंड के रामपुर जलालपुर पंचायत भवन पर राजस्व शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया. नेतृत्व सीओ विजय कुमार तिवारी ने किया. इसमें भूमि दाखिल खारिज समेत अन्य मामलों से जुड़े करीब 10 हजार रुपये राजस्व वसूली की गयी. समाचार प्रेषण तक शिविर चल रही थी. मौके पर सीआइ संजय कुमार, राजस्व कर्मी महेंद्र […]
दलसिंहसराय. प्रखंड के रामपुर जलालपुर पंचायत भवन पर राजस्व शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया. नेतृत्व सीओ विजय कुमार तिवारी ने किया. इसमें भूमि दाखिल खारिज समेत अन्य मामलों से जुड़े करीब 10 हजार रुपये राजस्व वसूली की गयी. समाचार प्रेषण तक शिविर चल रही थी. मौके पर सीआइ संजय कुमार, राजस्व कर्मी महेंद्र पासवान, मुखिया सुजाता चौधरी, पूर्व पंसस रामजपु चौधरी आदि मौजूद थे. सीओ ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को अलग अलग पंचायतों में राजस्व कैंप लगायी जायेगी. इसका शिड्यूल जारी कर दिया गया है. शाहपुर पटोरी : पटोरी अंचल कार्यालय में राजस्व शिविर का आयोजन होने लगा है. पहले दिन आयोजित इस शिविर में शाहपुर उण्डी पंचायत की समस्याएं निबटायी गयी. जिसमें सीओ प्रमोद कुमार, सीआई अंशु कुमार, राजस्वकर्मी सतीशचंद्र मिश्र आदि मौजूद थे. सीओ ने बताया कि चकसलेम में राजस्व शिविर 13 जनवरी को, हसनपुर सूरत में 20 जनवरी, जोड़पुरा में 27 जनवरी, बहादुरपुर पटोरी में 03 फरवरी, सिरदिलपुर सुपौल में 10 फरवरी, चकसाहो में 24 फरवरी, ताराधमौन में 03 मार्च, इनायतपुर में 10 मार्च, शिउरा में 17 मार्च, इमनसराय में 24 मार्च तथा रूपौली में 31 मार्च को आयोजित किया जायेगा. खानपुर : प्रखंड के कानुविशनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 5 में ग्राम सभा हुई. अध्यक्षता श्यामा देवी ने की. इसमें सभी तरह से आर्हता पुर्ण करने वाली एवं वरीयता पाने वाली मंजु कुमारी को सर्वसम्मति आंगनबाड़ी सेविका पद पर चयन किया गया. मौके पर सीडीपीओ किरण श्रीवास्तव, पर्यवेक्षिका विनीता कुमारी आदि उपस्थित थे.