17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या में एक दर्जन हुए आरोपित

हत्या में एक दर्जन हुए आरोपितपुत्र ने दर्ज करायी प्राथमिकीवारिसनगर. एक दर्जन व्यक्तियों ने मिलकर की एक वृद्ध की हत्या . उक्त आशय की एक प्राथमिकी थाने में मृत व्यक्ति के पुत्र मो गुलाब ने देर संध्या दर्ज करवाया है . इनका बताना है कि ग्रामीणों द्वारा पिता के साथ मारपीट करने की सूचना मिलने […]

हत्या में एक दर्जन हुए आरोपितपुत्र ने दर्ज करायी प्राथमिकीवारिसनगर. एक दर्जन व्यक्तियों ने मिलकर की एक वृद्ध की हत्या . उक्त आशय की एक प्राथमिकी थाने में मृत व्यक्ति के पुत्र मो गुलाब ने देर संध्या दर्ज करवाया है . इनका बताना है कि ग्रामीणों द्वारा पिता के साथ मारपीट करने की सूचना मिलने पर वह तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचे . वहां उनकी सांसें चल रही थी तथा उन्होंने बताया कि मो अख्तर हुसैन ने नमाज पढ कर लौटने वक्त घर में घिंच लिया था जहां उसके पुत्र मो दूलारे व लाल बाबू, तथा मो जुबैर सहित अन्य 8 व्यक्तियों ने मिलकर पटक दिया . फिर मुंह दबोच कर लात घुसा चलाने लगे . इस बीच अन्य ग्रामीण जो बचाने हेतु दौङे उनपर मो अख्तर हुसैन की पुत्री रूबिया व पत्नी ने मिर्चा पावडर तथा ईंट पत्थर का प्रहार शुरू कर दिया . मो गुलाब ने आगे बताया है इन आरोपियों का नाम बताने के बाद उनके पिता की मौत हो गई . इस आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए थानाध्यक्ष ने संबंधित आरोपियों को पकङने के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है . हालांकि लगभग आधे दर्जनों को पूछताछ हेतु हिरासत में भी लिया गया है . जिसके संबंध में पुलिस कुछ भी मामला प्रभावित होने की बातें कहते हुए कुछ भी बताने से परहेज कर रही है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें