पूर्व सिविल सर्जन डा़ देवेन्द्र मोहन सिन्हा का निधन
रोसड़ा . समस्तीपुर जिले में सिविल सर्जन रह चुके शहर के प्रसिद्घ चिकित्सक डा़ देवेन्द्र मोहन सिन्हा का आसमयिक निधन पर विभिन्न संगठनों ने शोक संवेदना प्रकट की है़ डा़ सिन्हा की प्रसिद्घि न सिर्फ रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र मंे थी बल्कि दरभंगा प्रमंडल के टॉप टेन सर्जनों में भी उनका नाम प्रमुखता से लिये जाते […]
रोसड़ा . समस्तीपुर जिले में सिविल सर्जन रह चुके शहर के प्रसिद्घ चिकित्सक डा़ देवेन्द्र मोहन सिन्हा का आसमयिक निधन पर विभिन्न संगठनों ने शोक संवेदना प्रकट की है़ डा़ सिन्हा की प्रसिद्घि न सिर्फ रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र मंे थी बल्कि दरभंगा प्रमंडल के टॉप टेन सर्जनों में भी उनका नाम प्रमुखता से लिये जाते रहे हैं़ चकथात पश्चित पंचायत अन्तर्गत शारदानगर मुहल्ला निवासी चिकित्सक के निधन की खबर से बुधवार को शहर के लोग स्तब्ध रह गये़ दूसरी ओर बुजुगार्े की सेवार्थ गठित ‘वरिष्ठ लोक मंच’ ने भी डा़ सिन्हा के निधन पर शोक संवेदना जतायी है़ संस्था के अयक्ष प्रो़ शिवशंकर प्रसाद सिंह, सचिव रामेश्वर पूर्वे, पृथ्वीराज वर्णवाल, द्गिम्बर झा, डा़ रामजीनिश राय आदि ने भी शोक संवेदना प्रकट की है.