किसानों को मिलेगा जैविक कीट
कल्याणपुर. प्रखंड कार्यालय स्थित किसान ई भवन के परिसर में उद्यान विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सब्जी प्रोत्साहन जैविक उपादान वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन सहायक निदेशक अरुण कुमार झा ने किया. उन्होंने प्रखंड के लदौरा, गोपालपुर, जितवरिया, सोरमार, सिमरिया भिण्डी, कल्याणपुर, हजपुरवा, मालीनगर पंचायत के कुल 11 निबंधित समूह के किसान […]
कल्याणपुर. प्रखंड कार्यालय स्थित किसान ई भवन के परिसर में उद्यान विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सब्जी प्रोत्साहन जैविक उपादान वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन सहायक निदेशक अरुण कुमार झा ने किया. उन्होंने प्रखंड के लदौरा, गोपालपुर, जितवरिया, सोरमार, सिमरिया भिण्डी, कल्याणपुर, हजपुरवा, मालीनगर पंचायत के कुल 11 निबंधित समूह के किसान को ही जैविक विधि से सब्जी की खेती के लिए चयनित किया गया है. जिसके लिए कुल 250 एकड़ में सब्जी की खेती करने का लक्ष्य रखा गया है. उद्यान विभाग के द्वारा एक एकड़ के लिए कुल 9 हजार की लागत से जैविक कीट समूह के माध्यम से किसानों को दिया जायेगा. मौके पर उद्यान पर्यवेक्षक राजेश कुमार, अनिल कुमार, जगदानन्द झा, पंकज कुमार, उमेश चौधरी आदि उपस्थित थे.