11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताजपुर व पटोरी को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव भेजे : डीएम

फोटो संख्या : 9विकास एवं जिला समन्वय समिति की बैठक में पदाधिकारियों को दिशा निर्देश समस्तीपुर. विकलांग प्रमाणपत्र को विभाग के द्वारा दिये गये मापदंड के तहत निर्गत करें अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. डीएम एम. रामचंद्रुडु ने सीएस को सख्त हिदायत देते हुए विकलांग प्रमाण पत्र को निर्गत करने से पूर्व चिकित्सकों के द्वारा दिये […]

फोटो संख्या : 9विकास एवं जिला समन्वय समिति की बैठक में पदाधिकारियों को दिशा निर्देश समस्तीपुर. विकलांग प्रमाणपत्र को विभाग के द्वारा दिये गये मापदंड के तहत निर्गत करें अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. डीएम एम. रामचंद्रुडु ने सीएस को सख्त हिदायत देते हुए विकलांग प्रमाण पत्र को निर्गत करने से पूर्व चिकित्सकों के द्वारा दिये गये जांच प्रतिवेदन का सतर्कतापूर्वक खुद भी जांच करें. बुधवार को आयोजित विकास एवं जिला समन्वयक समिति की बैठक में डीएम ने पदाधिकारियों को कई हिदायत देते हुए दिशा निर्देश जारी किये. डीइओ को अविलंब 151 एचएम पर एमडीएम में अनियमितता बरतने पर कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही कोचिंग एक्ट के तहत हुई जांच प्रतिवेदन पर अपनी रिपोर्ट दे. बीआरजीएफ के चतुर्थ व 13वें वित्त के तहत जो राशि अवशेष बची हुई है, बीडीओ अविलंब खर्च कर प्रतिवेदन दें. मुखिया के साथ बैठक कर स्कीम को टेकअप करे. पंचायत सेवक अविलंब राशन कार्ड वितरण पंजी उपलब्ध नहीं कराते हैं तो उनका वेतन बंद करे. ताजपुर व पटोरी के एसडीओ को नगर पंचायत बनाने के लिए सरकारी मापदंड का अनुपालन करते हुए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. एसडीएम आरटीपीएस से जुड़े कार्यो का प्रतिवेदन प्रत्येक शनिवार को देने का निर्देश दिया. ओल्ड ऐज होम बनाने के लिए भूमि का प्रस्ताव भेज दे. साथ ही 60 वर्ष के उपर के वृद्धों का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया गया. मौेके पर सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें