जिला पार्षद को जान से मारने की धमकी

समस्तीपुर : जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 से पार्षद टिंकू यादव को अज्ञात अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है. अपराधियों ने एक ही नंबर से लगातार चार बार फोन कर उन्हें धमकाया. इसके बाद सहमे जिला पार्षद ने मंगलवार देर शाम इसकी जानकारी मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. पुलिस संबंधित मोबाइल नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:32 AM
समस्तीपुर : जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 से पार्षद टिंकू यादव को अज्ञात अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है. अपराधियों ने एक ही नंबर से लगातार चार बार फोन कर उन्हें धमकाया.
इसके बाद सहमे जिला पार्षद ने मंगलवार देर शाम इसकी जानकारी मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. पुलिस संबंधित मोबाइल नंबर को खंगालने में जुट गयी है. हालांकि, अब तक इस मामले में पुलिस को क्या सफलता मिली है, यह गोपनीय रखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार, जिला पार्षद को पहले उस नंबर से दो बार काल हुई, तो उन्होंने कोई तबज्जो नहीं दी. इसके बाद फिर उसी नंबर से फोन किया गया, तो उन्होंने रिसीव किया. इसके बाद दूसरी ओर से गाली-गलौज की जाने लगी.
उन्हें घर से बाहर निकलने के लिए कहा गया. बावजूद इसके उन्होंने इसे शरारत समझ कर नजरअंदाज कर दिया. अचानक फिर से फोन कर बार-बार उन्हें धमकाया जाने लगा. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. उन्होंने मामले की जांच का अनुरोध करते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी.
जिला पार्षद श्री यादव ने बताया कि बीते 10-15 दिनों से उन्हें अहसास हो रहा है कि कुछ अज्ञात लोग उनकी गतिविधि पर पैनी नजर रख रहे हैं, जिसके कारण वे सहम गये हैं. फिलवक्त उन्होंने बाहर आना-जाना भी कम कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version