मत विभाजन के बाद भी नहीं घोषित हुआ परिणाम
ताजपुर. प्रखंड क्षेत्र के गौसपुर सरसौना पंचायत के उपमुखिया शैल देवी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन के बाद भी परिणाम की घोषणा पर्यवेक्षक सुनील बैठा के द्वारा आठ दिन बीत जाने के बाद भी नहीं किया गया. वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को आवेदन दिया है जिसमें पर्यवेक्षक सुनील बैठा पर वार्ड सदस्यों के […]
ताजपुर. प्रखंड क्षेत्र के गौसपुर सरसौना पंचायत के उपमुखिया शैल देवी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन के बाद भी परिणाम की घोषणा पर्यवेक्षक सुनील बैठा के द्वारा आठ दिन बीत जाने के बाद भी नहीं किया गया. वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को आवेदन दिया है जिसमें पर्यवेक्षक सुनील बैठा पर वार्ड सदस्यों के घर पर जाकर उपमुखिया के पक्ष में प्रलोभन देने का आरोप लगाया है. विदित हो कि उक्त पंचायत के उपमुखिया पर आधे से अधिक वार्ड सदस्यों ने कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन कराने के लिये बीडीओ को 15 दिन पूर्व आवेदन दिया था. बीडीओ द्वारा सांख्यिकी पदाधिकारी सुनील बैठा को मत विभाजन कराने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था. पिछले 31 दिसंबर को पर्यवेक्षक द्वारा पंचायत भवन पर मत विभाजन कराया गया. इसमें मात्र 6 वार्ड सदस्य ही उपस्थित हुए. जो सभी उपमुखिया के विरोध में अपने-अपने मत दिये. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी परिणाम घोषित नहीं किये जाने को लेकर वार्ड सदस्यों ने पुन: बीडीओ को आवेदन देकर उक्त पर्यवेक्षक पर कार्रवाई करने एवं परिणाम की घोषणा करने की मांग की है. इस संबंध में पूछे जाने पर पर्यवेक्षक सुनील बैठा ने बताया कि मत विभाजन का रिपोर्ट दो दिनों के अंदर बीडीओ के यहां जमा कर दिया जायेगा.