राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता में प्रज्ञानिषी बिहार टॉपर
/रफोटो फारवार्ड ::::::पूसा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व महामना मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस पर भारत सरकार की ओर से आयोजित करायी गयी राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता में जवाहर नबोदय विद्यालय बिरौली के 11 वीं की छात्रा प्रज्ञानिषी बिहार टाप्ॅार रही. जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ सी. राय ने बताया कि निबंधन का विषय […]
/रफोटो फारवार्ड ::::::पूसा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व महामना मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस पर भारत सरकार की ओर से आयोजित करायी गयी राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता में जवाहर नबोदय विद्यालय बिरौली के 11 वीं की छात्रा प्रज्ञानिषी बिहार टाप्ॅार रही. जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ सी. राय ने बताया कि निबंधन का विषय था अवसर मिले तो आप कैसे देंगे देश को गुड गर्वनेंस. गत 25 दिसंबर को हुए ऑन लाइन लेखन प्रतियोगिता में सफल छात्रा के पिता मनीष कुमार गणित विषय के शिक्षक हैं. स्कूली छात्रा की इस सफलता पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों में प्रसन्नता देखी जा रही है.