झांकी, परेड, घोष धुन के लिए सौंपी जिम्मेवारी

रोसड़ा. गणतंत्र दिवस समारोह 2015 की प्रशासनिक तैयारियों को लेकर गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इसमें मुख्य समारोह के अलावा विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किये गये़ बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:03 PM

रोसड़ा. गणतंत्र दिवस समारोह 2015 की प्रशासनिक तैयारियों को लेकर गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इसमें मुख्य समारोह के अलावा विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किये गये़ बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के प्रधान के अलावा शहर के कई गणमान्य ने भाग लेते हुए तैयारी संबंधी सुझावों से प्रशासन को अवगत कराया़ सर्वसम्मति से अनुमंडलीय स्टेडियम मैदान में आयोजित मुख्य समारोह के लिए 9़ 5 पूर्वाह्न का समय झंडोत्तोलन के लिए निर्धारित करते हुए एसडीओ कुंदन कुमार ने गणतंत्र दिवस पर फै सी फुटबॉल मैच के आयोजन की घोषणा करते हुए एनसीसी एवं स्काउट एंड गाइड से जुड़े छात्र-छात्राओं को परेड में शामिल होने की अपील की़ परेड के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा निकाले जानेवाली झांकी के लिए उद्योग प्रसार पदाधिकारी भद्र नारायण लाल दास को जिम्मेवारी सौंपी गयी है़ परेड के दौरान घोष धुन के लिए स्कूली छात्रों के व्यवस्था की जिम्मेवारी सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर बटहा, सरस्वती विद्या मंदिर रोसड़ा एवं प्रभात तारा इंग्लिश स्कूल के व्यवस्थापकों को दी गयी़ बैठक में उपस्थित प्रमुख एवं गण्यमान्य लोगों में एसडीपीओ जीएम कुमार के अलावा पुनि सह थानाध्यक्ष नरेश पासवान, सीओ शशिभूषण प्रसाद सिंह, बीइओ राधाकांत चौधरी, यूआर कॉलेज के पूर्व प्रचार्य प्रो़ शिवशंकर प्रसाद सिंह, डॉ बीके तिवारी, अशोक सिंह, के के चौधरी, गौरीशंकर प्रसाद सिंह, शैलेंद्र मिश्रा, चंद्रदेव प्रसाद वीणा, संजय मिश्र, नंदकुमार ठाकुर, जगदीप पूर्वे आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version