योजनाओं का हो ससमय क्रियान्वयन
फोटो संख्या : 8 व 9समिति के अध्ययन दल ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक प्रतिनिधि, समस्तीपुरबिहार विधानसभा की एससी/एसटी कल्याण समिति के अध्ययन दल ने गुरुवार को सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं को ससमय लागू कर लाभुकों तक संवेदनशीलता के साथ लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. साथ ही जिले व राज्य से […]
फोटो संख्या : 8 व 9समिति के अध्ययन दल ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक प्रतिनिधि, समस्तीपुरबिहार विधानसभा की एससी/एसटी कल्याण समिति के अध्ययन दल ने गुरुवार को सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं को ससमय लागू कर लाभुकों तक संवेदनशीलता के साथ लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. साथ ही जिले व राज्य से बाहर पढ रहे छात्रों को ससमय कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली राशि का वितरण करने का निर्देश दिया. बैठक के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी की अनुपस्थिति को देख समिति के अध्यक्ष रमेश ऋषिदेव बिफर पड़े. वहीं बैठक में उपस्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा व योजना व डीपीओ एसएसए को फटकार लगाते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. वहीं भवन निर्माण के कार्यपालक पदाधिकारी व मंडल कारा के अधीक्षक को विधानसभा में सचिव के साथ उपस्थित रहने को कहा गया. अध्ययन दल ने उपलब्ध कराये गये प्रश्नावली के उत्तर की समीक्षा भी की. मौके पर समिति के सदस्य सत्यदेव नारायण आर्य, श्याम बिहारी, शशिभूषण हजारी, निरंजन राम, अमला देवी, रामनंदन राय, डीएम एम. रामचंद्रुडु, डीएसओ डॉ रंगनाथ चौधरी, डीआरडीए निदेशक कृत्यानंद सिंह, डीएओ चंद्रदेव प्रसाद, सदर एसडीओ सुधीर कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे. 17 आश्रितों को दिया गया चेकश्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में बिहार शताब्दी कामगार शिल्पकार समाजिक सुरक्षा योजना 2011 के तहत 17 आश्रितों को डीएम एम.रामचंद्रुडु ने अनुदान का चेक वितरित किया. डीपीआरओ प्रमोद कुमार ने बताया कि 6 दुर्घटना में हुई मृत्यु के उपरांत आश्रितों को एक -एक लाख, दस को स्वभाविक मृत्यु के उपरांत 30-30 हजार व एक को असाध्य बीमारी के कारण 15 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया.