दो फीसदी से नीचे लाएं एनपीए की राशि

फोटो संख्या : 7बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधकों की बैठकसमस्तीपुर. योग्य व नये ऋणधारियों को अधिक से अधिक ऋण प्राप्त हो सके, इसके लिए एनपीए खाते की राशि को 2 फीसदी की सीमा से नीचे लाएं. उक्त बातें बैंक के अध्यक्ष अरविंद सिंह शेखावत ने शाखा प्रबंधकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:03 PM

फोटो संख्या : 7बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधकों की बैठकसमस्तीपुर. योग्य व नये ऋणधारियों को अधिक से अधिक ऋण प्राप्त हो सके, इसके लिए एनपीए खाते की राशि को 2 फीसदी की सीमा से नीचे लाएं. उक्त बातें बैंक के अध्यक्ष अरविंद सिंह शेखावत ने शाखा प्रबंधकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही. स्थानीय यूएन पैलेस में गुरुवार को हुई समीक्षात्मक बैठक में 2014-15 की वार्षिक साख योजना एवं सरकार प्रायोजित योजना की दिसंबर माह तक की उपलब्धि की समीक्षा की गयी. 20 जनवरी तक योजनाओं की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया. बैंक के लाभ को बढ़ाने के उद्देश्य से जमा संग्रहण व अनर्जक आस्तियों के प्रबंधन, बड़े एवं हठी चूककर्त्ता ऋणियों से सरफेसी अधिनियम के तहत कार्रवाई करने को कहा गया है. 200 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त करने का संदेश दिया. प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत आवंटित वार्ड, गांव का सर्वे को पूरा कर सभी को खाता व एटीएम सुविधा मिल जाने पर हर्ष जताया गया. शाखा परिसर को स्वच्छ रहने के संकल्प के साथ बैठक की समाप्ति की गयी. धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश कुमार शर्मा ने दी. इस अवसर पर जावेद वहाब, के के सिन्हा, रवीश कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार, बीके झा सहित सभी 83 शाखाओं के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version