ब्रेकर जलने से सात घंटे विद्युत आपूर्ति रही ठप
/र::::::::::प्रभात एक्सक्लूसिव:::::::::फोटो संख्या : 11(फोटो कै प्सन : जले ब्रेकर को हटाते कर्मी)::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::मोहनपुर पावर सब स्टेशन का लगातार जल रहा ब्रेकरब्रेकर के गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल समस्तीपुर. मोहनपुर पावर सब स्टेशन में लगे ब्रेकर के अचानक जोरदार ब्लास्ट के कारण जलने की वजह से गुरुवार को चार फीडरों की विद्युत आपूर्ति लगभग सात घंटे […]
/र::::::::::प्रभात एक्सक्लूसिव:::::::::फोटो संख्या : 11(फोटो कै प्सन : जले ब्रेकर को हटाते कर्मी)::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::मोहनपुर पावर सब स्टेशन का लगातार जल रहा ब्रेकरब्रेकर के गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल समस्तीपुर. मोहनपुर पावर सब स्टेशन में लगे ब्रेकर के अचानक जोरदार ब्लास्ट के कारण जलने की वजह से गुरुवार को चार फीडरों की विद्युत आपूर्ति लगभग सात घंटे ठप रही. बार बार ब्रेकर के जलने व खराब होने के कारण एटूजेड कंपनी के द्वारा लगाये गये इस उपकरण के गुणवत्ता पर भी सवाल उठना शुरू हो गया है. बताते चलें कि किसी भी फीडर में किसी प्रकार की शार्ट सर्किट उत्पन्न होती है तो ब्रेकर सर्किट को जलने से बचाता है. गुरुवार को लगभग 8 बजकर 40 मिनट में ब्रेकर जलकर राख हो गया. वहीं ब्रेकर में लगे मध्य इंसुलेटर भी टूटकर जमीन पर गिर पड़ा. कार्यरत कंपनी के ऑपरेटर ने अविलंब विद्युत आपूर्ति को ठप करने की सूचना ग्रिड को दी. ब्रेकर जलने के कारण टाउन वन, टाउन टू, ताजपुर व मोहनपुर फीडर के लगभग 20 हजार उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. एमआरटी व एटूजेड के संवेदकों ने संयुक्त रूप से जले ब्रेकर को क्रेन की मदद से हटाकर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की प्रक्रिया शुरू की. लगभग 3.15 मिनट में विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सकी. कंपनी के अभियंताओं की माने तो अत्यधिक लोड की वजह से ब्रेकर नहीं जला है. गुणवत्ता की कमी के कारण एटूजेड के द्वारा लगाये गये उपकरण में आये दिन खराबी व जलने की घटना घट रही है. विद्युत कार्यपालक अभियंता विंध्याचल प्रसाद का कहना है कि एटूजेड कंपनी के कार्यप्रणाली के बारे में मुख्यालय को प्रतिवेदन भेजा जा चुका है. इसी वजह से कई बार कंपनी पर अर्थ दंड भी लगाया गया है.