युवा अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हों : आनन्द
फोटो फारवार्ड :::::::राष्ट्रीय युवा सप्ताह पर आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिलशाहपुर पटोरी. स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर आयोजित कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन शुक्रवार को गणितज्ञ व सुपर 30 के संचालन आनंद कुमार ने किया. इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा […]
फोटो फारवार्ड :::::::राष्ट्रीय युवा सप्ताह पर आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिलशाहपुर पटोरी. स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर आयोजित कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन शुक्रवार को गणितज्ञ व सुपर 30 के संचालन आनंद कुमार ने किया. इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का भविष्य अब युवाओं के कंधे पर है. युवा अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उस पर केंद्रित रहें., उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी. उन्होंने कहा कि मंजिल प्राप्ति तक वे हार न माने. इस प्रदर्शनी के अवसर पर क्षेत्र के गणितज्ञ प्रो़ एएन दास भी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन ई़ अवधेश कुमार ने किया. कार्यक्रम के पश्चात डॉ आनन्द अपने गुरू देवी प्रसाद वर्मा के अभिन्न मित्र प्रो़ एएन दास के आवास पर भी गये तथा वहां की मिट्टी को प्रणाम किया. उन्होंने प्रो़ दास को अपना गुरू बताया वकहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान भी अमूल्य है. उन्होंने लगाये गये प्रदर्शनी का मूल्यांकन भी किया.