कलश यात्रा कर श्रद्धालुओं ने की बम पूजा
फोटो :::शिवाजीनगर. प्रखंड के शिवरामा गांव में महिलाओं ने करेह नदी से जल भर कर कलश शोभा यात्रा निकाली. इसके बाद बम पूजा हुई. इसमें दरभंगा जिला सहित आसपास के गांव के लोग महादेव की पूजा में शामिल हुए. साथ ही आपसी सहयोग से हजारों क्विंटल का खीर व अन्य प्रसाद बना कर लोगों के […]
फोटो :::शिवाजीनगर. प्रखंड के शिवरामा गांव में महिलाओं ने करेह नदी से जल भर कर कलश शोभा यात्रा निकाली. इसके बाद बम पूजा हुई. इसमें दरभंगा जिला सहित आसपास के गांव के लोग महादेव की पूजा में शामिल हुए. साथ ही आपसी सहयोग से हजारों क्विंटल का खीर व अन्य प्रसाद बना कर लोगों के बीच वितरण किया गया. इसमंे भंडार कक्ष में कई चूल्हा व कई बड़े खीर रखने के लिए नादी बनाया गया था. रात में दूर दराज के लोगांे के विश्राम के लिए अतिथि गृह भी बनाया गया था. बच्चों के मनरंजन के लिये कई तरह की दुकानें सजी थी. पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोचारण से इलाका भक्तिमय बना रहा. इस पूजा को सफल बनाने में मुखिया वीरेंदर सिंह बिरजू , सरपंच राम प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार सिंह संजीत कुमार राम कुमार मंडल सूर्य नारायण मंडल आदि मौजूद थे.