लक्ष्य को करें पूरा, शाखा होगा सर्वोच्च स्थान पर : प्रबंधक
फोटो संख्या : 15अभिकर्ताओं के साथ बैठक कर दी गयी कई जानकारियां समस्तीपुर. भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े अभिकर्ताओं की संगोष्ठी शुक्रवार को हुई. इसमें शाखा प्रबंधक पवन कुमार सिंह ने अभिकर्ताओं को नये पॉलिसियों के साथ साथ बेहतर कार्य करने का मूलमंत्र भी प्रदान किया. उन्होंने कहा कि एलआइसी को शत प्रतिशत दावा […]
फोटो संख्या : 15अभिकर्ताओं के साथ बैठक कर दी गयी कई जानकारियां समस्तीपुर. भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े अभिकर्ताओं की संगोष्ठी शुक्रवार को हुई. इसमें शाखा प्रबंधक पवन कुमार सिंह ने अभिकर्ताओं को नये पॉलिसियों के साथ साथ बेहतर कार्य करने का मूलमंत्र भी प्रदान किया. उन्होंने कहा कि एलआइसी को शत प्रतिशत दावा निबटान अनुपात का लक्ष्य प्राप्त करने में अभिकर्ता पॉलिसी धारक से जानकारियां एकत्रित करें. ताकि शत प्रतिशत लाभुकों को लाभ प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य के माध्मय से लक्ष्य की प्राप्ति करें तो समस्तीपुर शाखा मार्च 15 तक देश में सर्वोच्च स्थान पर रहेगा. सहायक शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार सिन्हा ने अभिकर्ताओं को निगम की नयी योजना लिमिटेड पेमेंट एंड्रोमेंट के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मात्र 8 या 9 साल तक प्रीमियम देकर 12, 16 या 21 साल की बीमा सुरक्षा ली जा सकती है. मौके पर शशि कुमार, विकास अधिकारी जितेंद्र नारायण, चंद्रकि शोर प्रसाद, मिथिलेश प्रसाद राय, राकेश कुमार सिंह, सीताराम शर्मा, ज्योति गोस्वामी, सुनील कुमार, काजल कुमारी, ललित प्रसाद यादव, संजय कुमार, अभय शंकर झा सहित दर्जनों अभिकर्ताओं को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया.