रात्रि गश्ती के दौड़ान पकड़े गये जोड़े राजामंदी से थाना प्रभारी ने करायी शादी पूसा. थाना क्षेत्र के मानस मंदिर स्थित रामजानकी मंदिर में खानपुर के युवक-युवती को आपसी राजामंदी से शादी रचा डाली.
रात्रि गश्ती के दौरान हरपुर चौक के पास पुलिस तंत्र रफ्तार से एक बोलेरो गाड़ी का पीछा करना शुरू किया. समस्तीपुर सीमा पार कर मुजफ्फरपुर के बखरी गांव से उक्त बोलेरो को पकड़ा . पकड़ने के साथ ही उसमें से युवक मिथलेश कुमार, पिता महेश कुमार महतो बुजूर्ग द्वारा खानपुर थाना क्षेत्र ने भागना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस खदेड़ कर पकड़ लिया. लड़का ने बताया कि शादी की नीयत से निकले हैं. पूसा पुलिस की गश्ती टीम उक्त युवक के साथ ही लड़की के पिता रामदेव महतो शोभन टांरा खानपुर थाना क्षेत्र को भी थाने में लेे आया. फिर शुक्रवार को स्थानीय मानस मंदिर में रजा मंदी के अनुसार थानाध्यक्ष शैलेेश कुमार महतो ने अपने दल बल के साथ शादी करवा दी. थानाध्यक्ष के सूचना पर मौके पर दोनांे पक्ष से युवक के पिता एवं उनके सगा-संबंधी व युवती के पिता के साथ उनके भी संबंधी अहलेे सुबह ही पूसा थाना पहुंच चुके थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि रजामंदी के अनुसार ही शादी करायी गयी. कागजी कार्रवाई के बाद दोनों पक्षांे को हिदायत के साथ छोड़ दिया गया.