पिछड़ा वर्ग के 20 हजार बच्चे प्रोत्साहन राशि से वंचित
मोरवा. कहने को तो विद्यालयों में सभी बच्चों के मान बराबर होता है और समान अधिकारों के तहत शिक्षा उपलब्ध करायी जाती है लेकिन जब प्रोत्साहन राशि वितरण का समय आता है तो बच्चे दो वगोंर् में विभक्त हो जाते हैं. एक ओर जहां अधिकांश बच्चों के हाथों में हरे हरे नोट होते हंै और […]
मोरवा. कहने को तो विद्यालयों में सभी बच्चों के मान बराबर होता है और समान अधिकारों के तहत शिक्षा उपलब्ध करायी जाती है लेकिन जब प्रोत्साहन राशि वितरण का समय आता है तो बच्चे दो वगोंर् में विभक्त हो जाते हैं. एक ओर जहां अधिकांश बच्चों के हाथों में हरे हरे नोट होते हंै और नये परिधान मिलते हैं.
वहीं कुछ बच्चे अपने को उपेक्षित समझ दूसरे बच्चों की मुंह ताकते नजर आते हैं. विद्यालयों के शिक्षकों के अनुसार पिछड़ा वर्ग को छोड़़ सभी बच्चों को छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि दी गयी है जबकि पिछड़़ा वर्ग के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने वाले 20 हजार बच्चों को इससे वंचित होना पड़ा है. इस भेदभावपूर्ण रवैये पर सख्त एतराज जताते हुए प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष जय किशुन राय ने कहा है कि वे इस मुद्दे को जिला की बैठक में उठायेंगे व इस समस्या को वरीय विभागीय अधिकारी के समक्ष रखेंगे. विदित हो कि विगत साल भी इस वर्ग के बच्चों को यह राशि नहीं मिल पायी थी.
अभिभावक भी यह सोचने के मजबूर हो रहे हैं कि जब अति पिछड़ा एवं सामान्य वर्ग के बच्चों को सारी सुविधाएं मिल सकती है तो सिर्फ पिछड़ा को इससे वंचित क्यों होना पड़ रहा है. इस बाबत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामानन्द यादव ने बताया कि इस वर्ग के बच्चांे के लिए पोशाक राशि का आवंटन मिल गया है. जिसका वितरण शीघ्र शुरू किया जायेगा. छात्रवृत्ति के लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं.