बलिराम भगत का पुण्य तिथि समारोह
मोहनपुर. पूर्व राज्यपाल बलिराम भगत के पैतृक गांव दशहरा में पिछले हफ्ते भर से चला आ रहा चौथी पुण्यतिथि समारोह संपन्न हो गया. समारोह के समापन सत्र की अध्यक्षता इंद्रदेव प्रसाद राय ने की. संचालन कार्यक्रम संयोजक, बलिराम भगत के प्रपौत्र व पर्यावरण सेवी सुजीत भगत ने किया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने बलिराम भगत के […]
मोहनपुर. पूर्व राज्यपाल बलिराम भगत के पैतृक गांव दशहरा में पिछले हफ्ते भर से चला आ रहा चौथी पुण्यतिथि समारोह संपन्न हो गया. समारोह के समापन सत्र की अध्यक्षता इंद्रदेव प्रसाद राय ने की. संचालन कार्यक्रम संयोजक, बलिराम भगत के प्रपौत्र व पर्यावरण सेवी सुजीत भगत ने किया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने बलिराम भगत के संस्कारों व सामाजिक मूल्यों को याद किया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व राजद तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ई. विद्यासागर ने बलिराम भगत को क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणा श्रोत बताया. पर्यावरण एवं बेटी बचाने का संकल्प लिया. मौके शिक्षक महेश्वर प्रसाद राय, रेणुका राय, प्रतिभा देवी, रघुवंश राय, दिवाकर कुमार, राकेश भगत, दिवाकर कुमार, कुणाल कुमार, प्रिन्स भगत आदि उपस्थित थे.