रसीदपुर ने समस्तीपुर की टीम को हराया
उजियारपुर (समस्तीपुर). प्रखंड के पतैली पूर्वी पंचायत के उच्च विद्यालय हसौली के मैदान में शनिवार को दयाल कप टूर्नामेंट में जय माता दी क्रि केट क्लब रसीदपुर व मां तारा क्रिकेट क्लब समस्तीपुर की टीम के बीच खेला गया. रसीदपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. समस्तीपुर की टीम ने […]
उजियारपुर (समस्तीपुर). प्रखंड के पतैली पूर्वी पंचायत के उच्च विद्यालय हसौली के मैदान में शनिवार को दयाल कप टूर्नामेंट में जय माता दी क्रि केट क्लब रसीदपुर व मां तारा क्रिकेट क्लब समस्तीपुर की टीम के बीच खेला गया. रसीदपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. समस्तीपुर की टीम ने 100 बनाये. जवाब में उतरी रसीदपुर की टीम ने 8 विकेट से मैच में सफलता हासिल की. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनीष कुमार को दिया गया. मौके पर बंधु क्रिकेट क्लब पतैली के अध्यक्ष प्रभातचंद्र चौधरी, एचएम विनोदनंद झा, अनिभव कुमार, सुरर्शन चौधरी, विक्रम कुमार, रोहित, सुमन कुमार, चंदन कुमार, बाल कृष्णा चौधरी आदि मौजूद थे.