लक्ष्य से दूर धान की अधिप्राप्ति
सिंघिया. प्रखंड में पैक्स की स्थिति बहुत ही खराब चल रही है़ क्योंकि धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य से कोसों दूर है़ धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य लगभग 2500 टन है. धान अधिप्राप्ति सभी पैक्स को मिलाकर लगभग 100 टन खरीद हुई है़ जरूरतमंद किसान धान को बिचौलियों ने जब जो दाम बताया़ अपना खून पसीना से […]
सिंघिया. प्रखंड में पैक्स की स्थिति बहुत ही खराब चल रही है़ क्योंकि धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य से कोसों दूर है़ धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य लगभग 2500 टन है. धान अधिप्राप्ति सभी पैक्स को मिलाकर लगभग 100 टन खरीद हुई है़ जरूरतमंद किसान धान को बिचौलियों ने जब जो दाम बताया़ अपना खून पसीना से उपजाया हुआ फसल उसके हाथों में बेच दिया़ कुछ किसानों ने पैक्स में धान को बेचा लेकिन उसे राशि नहीं मिल रही है़ किसानों के पास रबी फसल को उपजाने का भार है़ लेकिन उसके पास राशि का घोर अभाव है़ किसान मिथिलेश झा, उमा यादव, रवींद्र साव ने बताया कि हमलोग पैक्स में धान को इसलिए बेच दिया कि कीमत अच्छी मिलेगी़ रबी फसल उपजाने का भार सिर चढ़ कर खाद पानी मांग रहा है़ अब केवल साहूकार ही सहारा बचा है़ पैक्स अध्यक्ष बताते हैं कि राशि जिला से नहीं आयी है़ प्रखंड परिसर में धान क्रय केंद्र नहीं खुला है़ जबकी पैक्स अध्यक्ष राम स्वारथ साहु, अनवारूल हक, शेख सज्जाद का कहना है कि प्रखंड की बैठक में क्रय केंद्र प्रभारी अजय कुमार एवं इंफैसमैंट ऑफिसर हेमंत कुमार ने बताया था कि धान अधिप्राप्ति के लिए मूल्य का निर्धारण 1360 रुपये प्रति क्विंटल के साथ 300 रुपये बोनस दिया जाना है़ जो चिट्ठी जिला में नहीं आयी है़ हमलोग धान क्रय केंद्र को दे दें फिर बाद में बोनस नहीं मिले़