प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा
फोटो संख्या : 9 व 10 बिथान. प्रखंड क्षेत्र के पुसहो पंचायत के सकरोहिया जाने वाली पक्की सड़क स्थित शिव बजरंगबली चौक पर रविवार को नवनिर्मित शिव मंदिर और बजरंगबली मंदिर में शिव लिंग और बजरंगबली की मूर्ति की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पुसहो, सकरोहिया, चंदौली समेत कई […]
फोटो संख्या : 9 व 10 बिथान. प्रखंड क्षेत्र के पुसहो पंचायत के सकरोहिया जाने वाली पक्की सड़क स्थित शिव बजरंगबली चौक पर रविवार को नवनिर्मित शिव मंदिर और बजरंगबली मंदिर में शिव लिंग और बजरंगबली की मूर्ति की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पुसहो, सकरोहिया, चंदौली समेत कई गांवों के ग्रामवासियों के द्वारा 108 कलश कन्याओं के द्वारा जल भरकर भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंचा. इस दौरान देवी देवताओं की आकर्षक झांकियां निकाली गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में राम प्रवेश महतो, राम लगन महतो, मनटुन महतो, मुखिया कैलाश राय, अरविंद महतो, श्रवण महतो, निर्मला देवी, रेखा कुमारी, राम प्रवेश महतो, दुलारचंद महतो, रणजीत महतो,बीनो महतो आदि सक्रिय थे.