क्रिकेट प्रतियोगिता में महमद्दीपुर व महनार विजयी
मोहिउद्दीननगर. स्वामी विवेकानंद क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को दो मैचों का आयोजन मोहिउद्दीननगर हाइस्कूल के खेल मैदान में किया गया. पहला मैच महमद्दीपुर व नवादा के मध्य खेला गया. महमद्दीपुर के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित बारह ओवर के मैच में पूरी टीम ग्यारह ओवर में ही एक […]
मोहिउद्दीननगर. स्वामी विवेकानंद क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को दो मैचों का आयोजन मोहिउद्दीननगर हाइस्कूल के खेल मैदान में किया गया. पहला मैच महमद्दीपुर व नवादा के मध्य खेला गया. महमद्दीपुर के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित बारह ओवर के मैच में पूरी टीम ग्यारह ओवर में ही एक सौ चौदह रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. महमद्दीपुर की ओर से मो इसराक ने सर्वाधिक 32 रनों का योगदान दिया. जब बल्लेबाजी करने के लिए नवादा की टीम मैदान में उतरी तो पूरी टीम 71 रन पर ही सिमट गयी. महमद्दीपुर के मो इसराक को हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. इस तरह महमद्दीपुर टीम ने 43 रनों से इस मैच को जीतकर प्रतियोगिता के अगले दौर में जगह बनायी. दूसरा मैच महनार व हसनपुर के मध्य खेला गया. हसनपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले महनार को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. महनार की पूरी टीम निर्धारित सोलह ओवर के मैच में चौदह दशमलव पांच ओवर में 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इसमें रौशन ने सर्वाधिक 35 रनों का योगदान दिया. हसनपुर की टीम जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी तो पूरी टीम सोलह ओवर में 113 रन ही बना पायी. इसमें रवि ने सर्वाधिक 32 रन बनाये. इस तरह बेहद रोमांचक मैच में महनार की टीम ने तीन रन से यह मैच जीतकर प्रतियोगिता के दूसरे दौर में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की. महनार के रौशन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.