श्रम अधीक्षक को घेरने का लिया निर्णय
समस्तीपुर. बीएसएनएल अस्थायी मजदूर कर्मचारी यूनियन की विस्तारित बैठक माल गोदाम चौक स्थित लेनिन आश्रम में हुई. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र राय ने की. इसमें समस्तीपुर अनुमंडल,दलसिंहसराय व रोसड़ा के दूरभाष केंद्रों के अस्थायी मजदूरों ने भाग लिया. बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा की गयी. इसके बाद यूनियन को मजबूत करने, सदस्यता नवीकरण करने, […]
समस्तीपुर. बीएसएनएल अस्थायी मजदूर कर्मचारी यूनियन की विस्तारित बैठक माल गोदाम चौक स्थित लेनिन आश्रम में हुई. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र राय ने की. इसमें समस्तीपुर अनुमंडल,दलसिंहसराय व रोसड़ा के दूरभाष केंद्रों के अस्थायी मजदूरों ने भाग लिया. बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा की गयी. इसके बाद यूनियन को मजबूत करने, सदस्यता नवीकरण करने, अस्थायी मजदूरों को श्रम मंत्रालय द्वारा अति कौशल मजदूरों का निर्धारित कर भुगतान करने, मजदूरों की उपस्थिति पंजी पर बनाने, कार्य के दौरान घायल होने पर उचित मुआवजा देने की मांग आदि मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया गया. जिला सचिव जीवछ पासवान ने कहा कि अस्थायी मजदूरों ने पूर्व में अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन श्रम अधीक्षक व भारत संचार निगम लिमिटेड विभाग व भारत सरकार को आवेदन दिया गया था. लेकन इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है. 10 से 15 वर्षों से मजदूर विभाग के केंदों में निष्पक्ष भाव से अपनी सेवा दे रहें है. विभागीय अधिकारी दो चार माह में कुछ रुपये इनके हाथों में देते हैं. इसके कारण इसके समक्ष भुखमरी क ी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इन मजदूरों क ो छुट्टी के दिन भी अपने कार्य पर उपस्थित रहते हैं. लेकिन का उपस्थिति पंजिका में नाम दर्ज नहीं किया जाता है. वक्ताओं ने एकजुट होकर आगामी 27 जनवरी को श्रम अधीक्षक समस्तीपुर का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर संजीत पासवान, नवीन कुमार सिंह, राज भुवन सिंह, वरुण कुमार राय, राम रतन दास, ललन कुमार सिंह, बुंदलाल सिंह, मनोज कुमार, रमेश पासवान, संतोष कुमार, अर्जुन साह, मुनेश्वर महतो, प्रकाश भंडारी, प्रमोद रजक, मो. सइद आदि नेताओं ने भी संबोधित किया.