ट्रैक्टर से दब कर युवक की मौत
फोटो फारवार्ड :::::::::भतीजी के लिये वर तलाशने हरपुरबोचहा गांव जा रहा था रामूप्रतिनिधि, विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के शेरपुर पंचायत भवन के पास विद्यापतिनगर बछवाड़ा सड़क पर सोमवार को ट्रैक्टर ट्रॉली से दबकर एक पैंतीस वर्षीय युवक की मौत हो गयी़ मृतक की पहचान विभूतिपुर प्रखंड के देसरी पंचायत अंतर्गत पकाही गांव के फग्गु सदा के […]
फोटो फारवार्ड :::::::::भतीजी के लिये वर तलाशने हरपुरबोचहा गांव जा रहा था रामूप्रतिनिधि, विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के शेरपुर पंचायत भवन के पास विद्यापतिनगर बछवाड़ा सड़क पर सोमवार को ट्रैक्टर ट्रॉली से दबकर एक पैंतीस वर्षीय युवक की मौत हो गयी़ मृतक की पहचान विभूतिपुर प्रखंड के देसरी पंचायत अंतर्गत पकाही गांव के फग्गु सदा के पुत्र रामू सदा के रूप में की गयी है़ युवक छह ग्रामीण के साथ हरपुर बोचहा गांव के राम प्रताप सदा के घर भतीजी के लिये वर तलासने जा रहे थे़ सभी साइकिल पर सवार थे़ रास्ते में शेरपुर गांव के पास बछवाड़ा की ओर से इंर्ट लदा ट्रैक्टर से ठोकर लगने के कारण वह ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे चला गया़ दब जाने के कारण मौके पर उसकी मौत हो गयी. स्थानीय मुखिया नीजू कुमारी व उनके पति अजय कुमार साह ने घटना की जानकारी पुलिस को दी़ तब तक घटना को अंजाम देने वाला ट्रैक्टर फरार हो गया था़ हालांकि स्थानीय पुलिस लोगों के बताये दिशा में आरोपित चालक व ट्रैक्टर के धर पकड़ में जुट गयी है़ घटना की जानकारी मृतक के परिवार को दी गयी है़ समाचार प्रेषण तक घर वालांे के इंतजार में शव पड़ा था.