पटोरी में साइंस आर्ट मेला शुरू

मोहनपुर. इंडियन पब्लिक स्कूल जलालपुर में स्वामी विवेकानन्द जयंती पर गोष्ठी हुई. अध्यक्षता ई.विद्यासगर ने की. संचालन सुजीत भगत ने किया. वक्ताओं में नरेंद्र राय, मनोज राय, राजू कुमार, उमेश चौधरी ने विवेकानंद के विचारों को हिन्दुत्व की सुरक्षा के लिए वर्तमान समय की जरूरत बताया. मौके पर संजू कुमारी, सन्त, अर्चना कुमारी, कामनी, राजेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 6:02 PM

मोहनपुर. इंडियन पब्लिक स्कूल जलालपुर में स्वामी विवेकानन्द जयंती पर गोष्ठी हुई. अध्यक्षता ई.विद्यासगर ने की. संचालन सुजीत भगत ने किया. वक्ताओं में नरेंद्र राय, मनोज राय, राजू कुमार, उमेश चौधरी ने विवेकानंद के विचारों को हिन्दुत्व की सुरक्षा के लिए वर्तमान समय की जरूरत बताया. मौके पर संजू कुमारी, सन्त, अर्चना कुमारी, कामनी, राजेश आदि उपस्थित थे. इन्टलेक्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट पटोरी के द्वारा 9 से लेकर 13 जनवरी तक युवा सप्ताह के रूप में मना रहा है. इसमें साइंस और आर्ट मेला का आयोजन किया गया. इस मेले का उद्घाटन गणितज्ञ आनंद कुमार ने किया. इस मेले में सांस्कृतिक एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें इस क्षेत्र के सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान के सभी विद्यालयों ने अपनी भागीदारी दर्ज की. साइंस एवं आर्ट मेले के संचालक उमा शंकर एवं व्यवस्थापक अविनाश कुमार के नेतृत्व में हुआ . आदर्श युवा मंडल व बीडीजी ग्रुप के सदस्य सतीश, रवि, प्रिंस, अभिलाषा, पूनम, रिंकू, अंशू आदि थे.

Next Article

Exit mobile version