कपरूरी जयंती में शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री

समस्तीपुर : समाहरणालय के जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को डीएम एम. रामचंद्रुडु ने पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कपरूरी जयंती से जुड़ी तैयारियों का विचार विमर्श करते हुए कई दिशा निर्देश जारी किये. उन्होंने भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता के हैलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर बैरेकेटिंग करने का निर्देश दिया. विधि व्यवस्था व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 11:29 AM
समस्तीपुर : समाहरणालय के जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को डीएम एम. रामचंद्रुडु ने पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कपरूरी जयंती से जुड़ी तैयारियों का विचार विमर्श करते हुए कई दिशा निर्देश जारी किये.
उन्होंने भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता के हैलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर बैरेकेटिंग करने का निर्देश दिया. विधि व्यवस्था व सुदृढ़ यातायात बहाल करने का जिम्मा सदर एसडीओ सुधीर कुमार को दिया गया है. सीओ डॉ सफी अख्तर को प्रार्थना सभा कार्यक्रम के लिए सभी धर्म के प्रतिनिधियों को शामिल करने का आदेश दिया गया है. डीएम ने बताया कि जननायक के घर व जीकेपी कॉलेज परिसर में जयंती समारोह 24 जनवरी को आयोजित होनी है. एएसपी आमिर जावेद को कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त मात्र में पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था में लगाने का निर्देश दिया गया. एनडीसी को सजावट व डीपीआरओ को योजनाओं से संबंधित फ्लैक्स होर्डिग पर लगाने का निर्देश दिया. डीएम ने सभी तैयारी 20 जनवरी तक पूरा करने की सख्त हिदायत दी.
राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने कपरूरी ग्राम स्थित एपीएचसी में न चिकित्सा हैं और न ही दवा उपलब्ध है. डीएम ने अविलंब सीएस को दवा व चिकित्सक, नर्स उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इधर, 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस आयोजन की भी समीक्षा की गयी. मौके पर डीडीसी आरके शर्मा, एडीएम गौतम पासवान सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version