केंद्र के खिलाफ धरना देकर भाजपा पर साधा निशाना
फोटो संख्या : 5 समस्तीपुर. जिला युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में शहर के पुरानी बस स्टैंड परिसर में मंगलवार को एक दिवसीय धरना दिया. इसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने किया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झूठ के बुनियाद पर भाजपा ने सत्ता हासिल […]
फोटो संख्या : 5 समस्तीपुर. जिला युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में शहर के पुरानी बस स्टैंड परिसर में मंगलवार को एक दिवसीय धरना दिया. इसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने किया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झूठ के बुनियाद पर भाजपा ने सत्ता हासिल किया है. युवाओं से किये गये लोक लुभावने वादा को पूरा करने के लिए संघर्ष और तेज करना होगा. प्रमंडलीय प्रभारी पिंकू यादव ने कहा कि युवाओं से किये गये वादा खिलाफी का खामियाजा भाजपा को आगामी विस चुनाव में भुगतना पड़ेगा. धरना को दुर्गेश राय, आदिल खांन, शारिक रहमान लवली, डॉ हरि किशोर सिंह, विजय कुशवाहा, बबन चौधरी, हसीव अहमद, मिंटू पटेल, उमेश सिंह, शिवराम चौधरी, दिलीप साह, मनीष ठाकुर, मनोज कुमार, अजित शर्मा, सुनील कुमार, विकास कुमार, सुभम कुमार, रंजीत गुप्ता, दीपक कुमार, बुलेट कुमार, राज कुमार, राजीव कुमार, केशव कुमार, प्रशांत कुमार भानू, मो. फरीद अंसारी पप्पू, मो. आरिफ शिवु, मो. तनवीर आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार कुशवाहा ने किया. उनकी प्रमुख मांगों में केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय नौकरियों में लगे प्रतिबंध हटा अधिक से अधिक रोजगार का सृजन करने, विदेश में देश का जमा कालाधन वापस लाने व बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग थी. अंत अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को एक प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा.