वारिसनगर अंचल नाजिर पर प्रपत्र ‘क’ गठित करने का आदेश
वारिसनगर. वारिसनगर अंचल कार्यालय में पदस्थापित नाजिर पर प्रपत्र क गठित करने का आदेश जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को दिया है. इस संबंध में जिला स्थापना प्रशाखा के पत्रांक 32 दिनांक 7 जनवरी 2015 के द्वारा अंचलाधिकारी को कार्यरत वरीय लिपिक विद्याभूषण प्रसाद सिन्हा के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ तैयार कर अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से यथाशीघ्र […]
वारिसनगर. वारिसनगर अंचल कार्यालय में पदस्थापित नाजिर पर प्रपत्र क गठित करने का आदेश जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को दिया है. इस संबंध में जिला स्थापना प्रशाखा के पत्रांक 32 दिनांक 7 जनवरी 2015 के द्वारा अंचलाधिकारी को कार्यरत वरीय लिपिक विद्याभूषण प्रसाद सिन्हा के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ तैयार कर अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से यथाशीघ्र भेजने की बातें कही गयी है. इस पत्र में बताया गया है कि वारिसनगर अंचल कार्यालय से 21 जुलाई 2014 के पत्रांक 780, 2 सितंबर के पत्रांक 929 व 31 अक्तूबर के पत्रांक 1077 द्वारा जिलाधिकारी को श्री सिन्हा द्वारा अंचल कार्यालय से अनाधिकृत रूप से बराबर अनुपस्थित रहने की बातें कही गयी थी. इस आलोक में यह पत्र जारी किया गया है.ठंड से एक की मौतवारिसनगर. प्रखंड क्षेत्र के हजपुरवा गांव में ठंड लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इस संबंध में स्थानीय मुखिया चंदा देवी ने बताया है कि दामोदर महतो (50) सुबह अपने घर से शौच करने गये थे आने के क्र म ठंड लगने से उनकी तबीयत बिगड गयी. घर वाले जबतक कुछ समझते उसकी मौत हो चुकी थी. साथ ही सारी पंचायत के उपमुखिया बसंत पूर्वे ने मथुरापुर के पंच उर्मिला देवी के ठंड से मौत होने की जानकारी दी है.