पूसा. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 18 जनवरी तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल देखे जा सकते हैं. हालांकि आमतौर पर मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. रात एवं सुबह में कुहासा लग सकता है. औसतन 4 से 10 किलो मीटर प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चलने की संभावना है. इस अवधि में न्यूनतम तापमान के 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान के 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. रात एवं दिन में तापमान सामान्य से नीचे जाने के कारण कनकनी बरकरार रहने का अनुमान है. मौसम के मिजाज को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने गेहूं की फसल में दीमक कीट से बचाव के लिए क्लोरपायरीफॉस 20 ईसी दवा का 2 लीटर प्रति एकड़ की दर से 20-30 किलो बालू में मिलाकर शाम के समय खेत में छिड़काव कर सिंचाई करने का सुझाव दिया है. हवा में अधिक नमी के कारण पिछात झुलसा रोग से आलू की फसल के संक्रमित होने की संभावना बढ़ गयी है. अत: फसल की नियमित निरीक्षण करते रहें. इससे बचाव के लिए इण्डोफिल एम 45 दवा का 2 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर मौसम साफ रहने पर छिड़काव करें. कद्दुवर्गीय सब्जियों की अगेती फसल की पौधे तैयार करने के लिए बीजों को पॉलीथिन के थैलों मेें उगाएं. मंगलवार को अधिकतम तापमान 16़ 7 डिग्री सेल्सियस सामान्य 5़ 5 डिग्री सेल्सियस कम एवं न्यूनतम तापमान 7़ 0 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य 1़ 0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है.
मौसम पूर्वानुमान : आसमान में छाये रहेंगे बादल
पूसा. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 18 जनवरी तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल देखे जा सकते हैं. हालांकि आमतौर पर मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. रात एवं सुबह में कुहासा लग […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है