माले ने किया थाने का घेराव

फोटो ::::::थानाध्यक्ष पर पैसा लेेकर मामले को रफा दफा करने का आरोप लगाते हुए जमकर की नारेबाजी खानपुर. भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाल थाना पहुंच कर घेराव किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने थानाध्यक्ष पर पैसा लेेकर मामले को रफा दफा करने का आरोप लगाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 7:03 PM

फोटो ::::::थानाध्यक्ष पर पैसा लेेकर मामले को रफा दफा करने का आरोप लगाते हुए जमकर की नारेबाजी खानपुर. भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाल थाना पहुंच कर घेराव किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने थानाध्यक्ष पर पैसा लेेकर मामले को रफा दफा करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. तत्पश्चात घेराव कार्यक्रम एक सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के प्रखंड सचिव सत्य नारायण महतो सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि इलमासनगर स्थित आदर्श कृषि सेवा स्वावलंबी सहकारिता समिति के अध्यक्ष अंजनी कुमार एवं मेंबर ऑफ बोर्ड के राहुल कुमार के द्वारा ग्राहकों की जमा राशि गबन कर ली गयी. इस बीच मौके पर मौजूद बीडीओ गौरी कुमारी, सीओ कमल कुमार, उपप्रमुख हेमंत सिंह, मुखिया शिव नारायण राय के पहल पर लोग शांत हुए. पार्टी के पांच प्रतिनिधि मंडल ने थानाध्यक्ष व पदाधिकारी को मांग पत्र सौप कर वार्ता की. इसमें विभिन्न तरह के नन बैंकिंग पर रोक लगाने एवं सहकारी समिति के संचालकों पर कार्रवाई कर गबन किये गये राशि को लाभुक के खाते में वापस कराने की मांग की गयी. इधर थानाध्यक्ष राजू कुमार सिंह ने बताया कि उक्त समिति के खिलाफ कई ठोस सबूत इकटठ्े किये गये हैं और सबूत को खंगाला जा रहा है. इस मामले में लाभकों के खाते की जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर समिति के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version