मधुटोल को हरा समस्तीपुर ने सेमीफाइनल में बनायी जगह

मधुटोल को हरा समस्तीपुर ने सेमीफाइनल में बनायी जगहखानपुर (समस्तीपुर). उच्च विद्यालय सिरोपट्टी खतुआहा के मैदान में खेले जा रहे गुरूकुल टी-20 पल्सर क्रिकेट कप के पहला क्वार्टर फाइनल मैच में टिंकू-11 समस्तीपुर ने 95 रन से मधुटोल को हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए टिंकू-11 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 7:03 PM

मधुटोल को हरा समस्तीपुर ने सेमीफाइनल में बनायी जगहखानपुर (समस्तीपुर). उच्च विद्यालय सिरोपट्टी खतुआहा के मैदान में खेले जा रहे गुरूकुल टी-20 पल्सर क्रिकेट कप के पहला क्वार्टर फाइनल मैच में टिंकू-11 समस्तीपुर ने 95 रन से मधुटोल को हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए टिंकू-11 समस्तीपुर ने 19़2 ओवर में 174 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें रवि ने 21 गेंद पर 43 रन व सोहैल ने 30 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. मधुटोल को निर्धारित 20 ओवर में जीत के लिए 175 रन बनाने थे. लेकिन जवाब में खेलने उतरी मधुटोल के पूरी टीम 11वें ओवर में ही सभी विकेट खोकर मात्र 79 रन पर बिखर गयी. हालांकि मधुटोल की ओर से आतिशी बल्लेवाजी करते हुए लगातार 4 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से महज 11 गेंद में 34 रन ठोक डाले. मगर अपनी टीम को सफलता नहीं दिला सकी. टिंकू-11 के सोहैल को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. अंपायर की भूमिका में प्रदीप प्रभाकर, मनोज प्रभाकर वहीं कॉमेंट्री गोविन्द, राम बिहारी, अनिल व चंदन के जिम्मे थी.

Next Article

Exit mobile version