त्योहारों पर की 28 लाख की बातचीत
समस्तीपुर. पूजा व पर्व त्योहारों के मौसम में लोग बातचीत करने में कोई गुरेज नहीं बरतते है. कॉल करने में कोई कंजूसी नहीं बरततें. अक्तूबर माह में लोगों ने मोबाइल कॉल्स पर 2813850 रुपये की राशि खर्च की है. बीएसएनएल के आंकड़ों के अनुसार अक्तूबर माह में लैंडलाइन से 2208710 रुपये का राजस्व आया. दोनों […]
समस्तीपुर. पूजा व पर्व त्योहारों के मौसम में लोग बातचीत करने में कोई गुरेज नहीं बरतते है. कॉल करने में कोई कंजूसी नहीं बरततें. अक्तूबर माह में लोगों ने मोबाइल कॉल्स पर 2813850 रुपये की राशि खर्च की है. बीएसएनएल के आंकड़ों के अनुसार अक्तूबर माह में लैंडलाइन से 2208710 रुपये का राजस्व आया. दोनों तरह की सेवाओं को लेकर 5021560 रुपये की राजस्व बीएसएनएल को प्राप्त हुई है. बताते चलें कि अक्तूबर माह में ही दुर्गापूजा, दीपावली व छठ पर्व मनाया गया है. जिसने विभाग के खजाने भरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं रमाजान के पवित्र महीने में टॉपअप के माध्यम से बीएसएनएल को 3388750 रुपये का राजस्व आये. इस बार जुलाई माह में रमजान मनाया गया था. पर्व त्यौहार लोगों को अपने संबंधियों के करीब पहुंचाने में मददगार साबित होता है. खुशियों के पल के लिये मोबाइल फोन लोगों की पहली पसंद है. जो देश परदेश बैठे रिश्तेदारों तक अपने संदेश पहुंचाने में संचार का प्रमुख साधन है.