मकर संक्रांति पर भक्तों ने टेका माथा
फोटो संख्या : 9 व 10समस्तीपुर. आस्था व भक्ति का केंद्र थानेश्वर मंदिर में मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया. संजय पंडा ने बताया कि 12 बजे दिन के बाद से श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति पर पूजा अर्चना की. उन्होंने बताया कि अगले 15 वर्ष तक […]
फोटो संख्या : 9 व 10समस्तीपुर. आस्था व भक्ति का केंद्र थानेश्वर मंदिर में मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया. संजय पंडा ने बताया कि 12 बजे दिन के बाद से श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति पर पूजा अर्चना की. उन्होंने बताया कि अगले 15 वर्ष तक पंचांग के अनुसार 15 जनवरी को संक्रांति मनाया जायेगा. हालांकि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए परिसर में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी थी. दूसरी ओर मकर संक्रांति के अवसर पर मध्य विद्यालय घुरलख में यमुना प्रसाद की अध्यक्षता में निरंकारी संत समागम हुआ. मौके पर मोतीलाल, जगदीश दास, दिनेश चौधरी आदि थे. मोहनपुर : मकर संक्रांति के मौके पर पारंपरिक श्रद्धा से लोगों ने स्नान-दान किया. गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर ठंढ़ के बावजूद स्त्री पुरुष श्रद्धालुओं की सुबह से भीड़ लगी रही. लोगों ने तिल, चावल तथा गुड़ से बनी मिठाइयों का दान गरीबों को दान किया. भगवान सूर्य की पूजा की. प्रखंड के मटिऔर, जौनापुर, बदियारपुर, रसलपुर के गंगा घाटों पर दुर दराज के लोगों की भी भीड़ देखी गयी. ताजपुर : प्रखंड क्षेत्र में मकर संक्रांति का उत्सव सोल्लास मनाया गया. उक्त अवसर पर लोगों ने पवित्र स्नान के पश्चात तिल, गुड़ आदि ग्रहण किये. जानकारी के मुताबिक कुछ जगहों पर मकर संक्रांति का उत्सव गुरुवार को भी मनाया जायेगा.