बैठक में लिये गये कई निर्णय
वारिसनगर. प्रखंड क्षेत्र के गोही गांव में बुधवार को भाकपा माले की बैठक आयोजित की गयी . इसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड सचिव जीवछ पासवान ने किया . बैठक की शुरु आत में का सुदामा देवी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी . श्री पासवान ने प्रखंड के अंदर […]
वारिसनगर. प्रखंड क्षेत्र के गोही गांव में बुधवार को भाकपा माले की बैठक आयोजित की गयी . इसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड सचिव जीवछ पासवान ने किया . बैठक की शुरु आत में का सुदामा देवी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी . श्री पासवान ने प्रखंड के अंदर पार्टी को मजबूत करने, पार्टी सदस्यता अभियान व नवीकरण करने, पंचायत स्तर पर कमेटी गठित करने पर चर्चा की . साथ ही वषार्ें से मालिकाना एवं सरकारी जमीन पर बसे हुए लोगों को वासगीत परचा देने, सड़क किनारे एवं बांध किनारे बसे गरीबों को जमीन आवास दिलाने, परचाधारियों में बेदखली को दखल कब्जा दिलाने की मांग आदि को लेकर 19 जनवरी को आहूत प्रखंड व अंचल कार्यालय का घेराव आंदोलन की तैयारी पर चर्चा की गयी . श्रमिक संघ के सचिव आनंदी लाल राय ने कहा कि एक तरफ सरकार ऑपरेशन भूमि दखल देहानी अभियान चला कर परचाधारक को दखल कब्जा दिलाने का काम कर रही है, वहीं वारिसनगर में वषार्ें से भूदान, भूहदबंदी तथा वासगीत परचाधारी को दखल कब्जा नहीं दिलाया जा रहा है . बैठक को खेमस अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, खेमस सचिव विमल पासवान, उमेश महतो, संजीत पासवान, उमेश सहनी, मो वकील, शांति देवी आदि ने संबोधित किया .