चेतावनी के बाद भी अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद
फोटो संख्या : 6 प्रतिनिधि, समस्तीपुरप्रशासन द्वारा बार बार शहर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने को लेकर दुकानदारों को दी गयी चेतावनी के बावजूद शहर में अतिक्रमण निरंतर जारी है. इसको लेकर पूरे बाजार में जाम लगा रहता है़ जाम की स्थिति में जहां गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी होती है, वहीं पैदल […]
फोटो संख्या : 6 प्रतिनिधि, समस्तीपुरप्रशासन द्वारा बार बार शहर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने को लेकर दुकानदारों को दी गयी चेतावनी के बावजूद शहर में अतिक्रमण निरंतर जारी है. इसको लेकर पूरे बाजार में जाम लगा रहता है़ जाम की स्थिति में जहां गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी होती है, वहीं पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी होती है़ अतिक्रमण के साथ साथ पूरे मेन बाजार में वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थल न होने के कारण बाजार में खरीदारी करने वाले लोग अपने वाहनों को सड़क के बीचों बीच ही खड़ा कर देते हैं. मेन बाजार में कोई भी एक वाहन सड़क के बीच खड़ा हो गया तो विपरीत दिशा से आने वाले वाहन बीच में ही फंस जाते हैं, जिस कारण घंटों भर जाम लगा रहता है़ हालांकि जाम की स्थिति से निबटने के लिए शहर के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष मेन बाजार में वन वे ट्रैफिक करने की काफी बार मांग कर चुके हैं लेकिन प्रशासन उपरोक्त व्यवस्था से पहले पार्किंग स्थल की व्यवस्था की तरफ ध्यान देने की बात कर रहा है. इस कारण पूरे मेन बाजार में प्रतिदिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी रहती है़ अतिक्रमण के खिलाफ हाइकोर्ट सख्त फैसला सुना चुका है़ इसके लिए नियमित अभियान चलाने को कहा है, लेकिन शहर में अतिक्रमण पर कोई असर नहीं दिख रहा है.