आरपीपी ने धरना देकर रखी मांगें
फोटो संख्या : 2 समस्तीपुर. राष्ट्रीय प्रगति पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सरकारी बस पड़ाव परिसर में धरना दिया. अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने की. मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. अमरकांत साह ने कहा कि तिरहुत एकेडमी का नाम जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर […]
फोटो संख्या : 2 समस्तीपुर. राष्ट्रीय प्रगति पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सरकारी बस पड़ाव परिसर में धरना दिया. अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने की. मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. अमरकांत साह ने कहा कि तिरहुत एकेडमी का नाम जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर करने की मांग लगातार की जा रही है. इसी तरह तेली जाति को भी अतिपिछड़ा जाति में शामिल करने की मांग दोहरायी जा रही है. सभा को संबोधित करते प्रो. महेंद्र प्रसाद ने कहा कि किसानों को पेंशन व वित्तरहित महाविद्यालयों में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को वेतनमान की ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. इसके अलावा वक्ताओं ने अपनी अन्य मांगों पर विस्तार से चर्चा करते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया. सभा को शंकर प्रसाद साह, उमेश साह, गौरव शर्मा, नागेंद्र साह, पिंकी राय, लालपरी देवी, अशोक साह, राम सागर साह, उर्मिला देवी, मोहनी देवी, प्रमोद कुमार, रमेश प्रसाद साह, कमलेश राय, जीवछ साह आदि ने संबोधित किया.