10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में दो हजार बैग खाद्यान्न जब्त

छापेमारी में दो हजार बैग खाद्यान्न जब्तफोटो :13 गोदाम में पाये गये खाद्यान्नफोटो : 14 छापेमारी में उपस्थित पदाधिकारीप्रतिनिधि, ताजपुरस्थानीय बीडीओ आशुतोष कुमार, एमओ राजनपति वर्मा व थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने पुलिसबल के साथ संयुक्त रूप से गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के बसही भिण्डी रोड में आवासीय मकान में स्थित एक अनाज गोदाम पर […]

छापेमारी में दो हजार बैग खाद्यान्न जब्तफोटो :13 गोदाम में पाये गये खाद्यान्नफोटो : 14 छापेमारी में उपस्थित पदाधिकारीप्रतिनिधि, ताजपुरस्थानीय बीडीओ आशुतोष कुमार, एमओ राजनपति वर्मा व थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने पुलिसबल के साथ संयुक्त रूप से गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के बसही भिण्डी रोड में आवासीय मकान में स्थित एक अनाज गोदाम पर छापेमारी की. उक्त गोदाम सह आवास डॉ राम उजागर यादव नामक होमियोपैथिक के डॉक्टर के बताये गये. गोदाम में लगभग दो हजार बोरे में गेहूं, धान, मक्का व चावल मौजूद थे. छापेमारी के समय उक्त जगह पर एक ट्रक से खाद्यान्न उतारे जा रहे थे. पूछे जाने पर पदाधिकारी ने बताया कि उक्त छापेमारी अनाज के अवैध रूप से खरीद, भंडारण व एफसीआइ के खाद्यान्न होने की आशंका में की गयी है. कारोबारी के द्वारा किसी भी प्रकार के कागजात मांगे जाने पर नहीं दिखाये गये. संवाद प्रेषण तक गोदाम में ताले लगा दिये गये हैं. कारोबारी को वैध कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है. पुलिस के द्वारा जब्ती सूची बनाकर गोदाम की निगरानी के लिए चौकीदार को तैनात कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें