वारिसनगर. थाना क्षेत्र के कुसैया ठाकुरबाड़ी के समीप हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. प्राप्त समाचार के अनुसार उक्त सड़क पर स्थानीय ग्रामीण नथुनी महतो का पुत्र सचिन कुमार चल रहा था कि एक मोटरसाइकिल धक्का देकर भाग गया. जब तक ग्रामीण जुटते उसकी मौत हो चुकी थी. स्थानीय मुखिया देबू राय ने तत्क्षण कबीर अंत्येष्टि की राशि पीडि़त परिवार को प्रदान किया है. मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल परवेज ने प्रखंड से मिलने वाले अनुदान राशि के आगे भुगतान का आश्वासन दिया है. इधर, अचानक हुई इस घटना के बाद से कुसैया गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. वहीं कुछ लोग अपने स्तर से घटना को अंजाम देने वाले बाइक की तफ्तीश में जुटे हैं. हालांकि अब तक इसमें उन्हें सफलता नहीं मिल सकी है.
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
वारिसनगर. थाना क्षेत्र के कुसैया ठाकुरबाड़ी के समीप हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. प्राप्त समाचार के अनुसार उक्त सड़क पर स्थानीय ग्रामीण नथुनी महतो का पुत्र सचिन कुमार चल रहा था कि एक मोटरसाइकिल धक्का देकर भाग गया. जब तक ग्रामीण जुटते उसकी मौत हो चुकी थी. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है