जिला सम्मेलन को लेकर हुई चर्चा
समस्तीपुर. रविदासिया धर्म संगठन क ी जिला स्तरीय बैठक शनिवार को जिला मंत्री लक्ष्मी दास की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्य रूप से संगठन के जिला सम्मेलन आयोजित करने को लेकर चर्चा हुई. सदस्यों ने आगामी 10 फरवरी को सम्मेलन करने का निर्णय लिया. मौके पर डॉ अनिल कुमार कंचन, नीलम देवी, नरेश रजक, अरविंद […]
समस्तीपुर. रविदासिया धर्म संगठन क ी जिला स्तरीय बैठक शनिवार को जिला मंत्री लक्ष्मी दास की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्य रूप से संगठन के जिला सम्मेलन आयोजित करने को लेकर चर्चा हुई. सदस्यों ने आगामी 10 फरवरी को सम्मेलन करने का निर्णय लिया. मौके पर डॉ अनिल कुमार कंचन, नीलम देवी, नरेश रजक, अरविंद राम, सुरेश राम, मकेश्वर राम, मिथुन कुमार राम, राम बाबू राम, रंगीला, नकुल कुमार, रामाशीष राम, राजेश कुमार, शंभु राम, रामप्रीत राम, प्रियांशु राम, शुक्ला राम, प्रेमचंद राम, महेश राम, गजेंद्र राम, शिवनंद राम आदि उपस्थित थे. दूसरी ओर अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ की आपात बैठक हुई. इसमें भू अर्जन कार्यालय में प्रतिनियुक्त लिपिक नील कमल प्रसाद सिंह के साथ कथित दुर्व्यवहार की सचिव लक्ष्मी दास ने कड़ी निंदा की. साथ ही डीएम से उचित कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर लाल बाबू राम, नरेश रजक, उपेंद्र पासवान, शिवेंद्र राम, रामनाथ राम, डॉ पवन पासवान, नथुनी पासवान, शंभू राय, अरविंद राम, डॉ अनिल कुमार कंचन, महेश राम, विश्वनाथ पासवान आदि थे.