सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निकली जागरूकता रैली
समस्तीपुर. सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन रोसड़ा शहर में जागरूकता अभियान की धूम रही़ स्थानीय ‘हीरो’ मोटर्स के अधिकृत विक्रेता देवगंगा इंटरप्राइजेज के तत्वावधान में शनिवार को दर्जनों नयी बाइक पर सवार कर्मियों ने जागरूकता अभियान से संबंधित स्लोगन की तख्तियों के साथ शहर के सभी मुख्य मागार्ें का भ्रमण करते हुए आमजनों को […]
समस्तीपुर. सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन रोसड़ा शहर में जागरूकता अभियान की धूम रही़ स्थानीय ‘हीरो’ मोटर्स के अधिकृत विक्रेता देवगंगा इंटरप्राइजेज के तत्वावधान में शनिवार को दर्जनों नयी बाइक पर सवार कर्मियों ने जागरूकता अभियान से संबंधित स्लोगन की तख्तियों के साथ शहर के सभी मुख्य मागार्ें का भ्रमण करते हुए आमजनों को सुरक्षित ड्राइविंग एवं ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते इसे व्यवहार में लाने का आह्वान किया़ जागरूकता अभियान के तहत निकाली गयी मोटरसाइकिल रैली को थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया़ पुरानी बस स्टैंड से शुरू हुई मोटरसाइकिल रैली बड़ी दुर्गा स्थान, डाकबंगला चौक, थाना रोड, गुदरी बाजार, महावीर चौक, गांधी चौक, ब्लॉक रोड, अनुमंडल रोड होते हुए सिनेमा चौक पहुंची जहां एएसआइ सुनील सिंह, सुभाष कुमार, जगदीप पूर्वे आदि ने वाहन चालकों को जागरूकता संबंधी संदेश दिये़ रैली का नेतृत्व देवगंगा इंटरप्राइजेज के व्यवस्थापक गंगेश कुमार सिंह कर रहे थे़