गरीबों के प्रति संवेदनशील है सरकार : मंत्री

मोरवा. बिहार सरकार गरीब गुरबों के प्रति काफी संवेदनशील है व हर परिस्थिति में उसके मान सम्मान का ख्याल रखा जायेगा. क्षेत्र के तमाम जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए उनकी सरकार कृत संकल्प है. उक्त बातें बिहार सरकार के मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने कही. अपने आवास पर कंबल वितरण शिविर लगाकर शनिवार को चकसिकंदर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 6:02 PM

मोरवा. बिहार सरकार गरीब गुरबों के प्रति काफी संवेदनशील है व हर परिस्थिति में उसके मान सम्मान का ख्याल रखा जायेगा. क्षेत्र के तमाम जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए उनकी सरकार कृत संकल्प है. उक्त बातें बिहार सरकार के मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने कही. अपने आवास पर कंबल वितरण शिविर लगाकर शनिवार को चकसिकंदर, हरपुर भिण्डी एवं गुनाई बसही के लोंगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस अवसर मंत्री ने बताया कि मोरवा विधानसभा क्षेत्र के सभी जरूरतमंद लोगों को अपने स्तर से कंबल उपलब्ध करायेंगे. इस मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष जय किशुन राय, मुखिया चौधरी सहनी, सुरेंद्र राय अटल, देवानंद वर्मा, मीरा देवी, विजयकांत राय, अवधेश राय, रामरतन सहनी आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version