अभिषेक, मोनिका, कोमल व आरती ने मारी बाजी

विभूतिपुर. यूनिक क्रिएटिव एड्यूकेशनल सोसाइटी सिंघियाघाट के तत्वावधान में छात्र छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बाल सभागार में स्वामी विवेकानंद के 152 वीं जयंती युवा सप्ताह के तहत 500 बाल सांसदों ने स्वामी जी के व्यक्त्वि पर निबंध प्रतियोगता का आयोजन निदेशक अर्जुन कुमार ने कराया. उत्कृष्ट लेखन के लिए राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 8:02 PM

विभूतिपुर. यूनिक क्रिएटिव एड्यूकेशनल सोसाइटी सिंघियाघाट के तत्वावधान में छात्र छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बाल सभागार में स्वामी विवेकानंद के 152 वीं जयंती युवा सप्ताह के तहत 500 बाल सांसदों ने स्वामी जी के व्यक्त्वि पर निबंध प्रतियोगता का आयोजन निदेशक अर्जुन कुमार ने कराया.

उत्कृष्ट लेखन के लिए राम उदय कुमार, अभिषेक कुमार, राजीव कुमार, अमन कुमार, मोनिका कुमारी, शुभंकर प्रभात, अनिकेश कुमार, रौशन कुमार,विक्रम कुमार, नीलकमल, सौरभ कुमार, कोमल कुमारी,अतुल चौहान, आरती प्रिया, गोलू कुमार रवि आदि को सम्मानित किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य अर्जुन कुमार ने की. इसे बाल सांसद अभिषेक कुमार, राजीव कुमार,अमन कुमार, आरती प्रिया व शिक्षक कुमार हिमांशु, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, सोनम कमारी, भोला महतो व राजीव कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version