जन्म मृत्यु का निबंधन जरूरी

मोहिउद्दीननगर. प्रखंड कार्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में शानिवार को जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रेशन को लेकर मुखिया पंचायत सचिवों व प्रखंड के कर्मियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता बीएओ नवलकिशोर सिंह ने की. प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में जिला सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी चंद्रभूषण राय संबंधित विषय पर विस्तृत चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 8:02 PM

मोहिउद्दीननगर. प्रखंड कार्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में शानिवार को जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रेशन को लेकर मुखिया पंचायत सचिवों व प्रखंड के कर्मियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता बीएओ नवलकिशोर सिंह ने की. प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में जिला सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी चंद्रभूषण राय संबंधित विषय पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने बताया कि प्रत्येक जन्म और मृत्यु की घटना का पंजीयन करवाना कानून अनिवार्य है. समय से पंजीयन करवाने से भविष्य में होनेवाली परेशानियों एवं झंझटों बचा जा सकता है. 21 दिनों के अंदर नि:शुल्क है. वहीं जन्म की तिथि एवं स्थान एक प्रमाणित दस्तावेज है. विद्यालय में परिवेश के समय, राशन कार्ड में नाम दर्ज करवाने, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वृद्धावस्था पेंशन, सहित अन्य कार्य में आवश्यक है. वहीं मृत्यु की तारिक एक प्रमाणिक दस्तावेज है. मौके पर मुखिया आनंदी राम, योगेन्द्र राम, राजकुमार पाल, पावित्री देवी, नीलम देवी, मुन्नी देवी, राणा प्रभाकर सिंह, सुधा सिन्हा, पंचायत सचिव तारणी प्रसाद राय, शंभु राय, सुबोध कुमार राय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version