मुकाम के लिये पूरी निष्ठा से करनी होगी मेहनत

समस्तीपुरः जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने कहा कि आदि काल से मिथिलांचल की धरती प्रतिभा की धनी रही है. खास कर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से समय–समय पर प्रतिभा उभरकर सामने आती रहती है. प्रतिभाओं को खोजना, तराशना एवं उसे प्रोत्साहित करना अपने आप में बहुत बड़ा कार्य है. प्रभात खबर ने इसे करके दिखाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2013 3:57 AM

समस्तीपुरः जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने कहा कि आदि काल से मिथिलांचल की धरती प्रतिभा की धनी रही है. खास कर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से समयसमय पर प्रतिभा उभरकर सामने आती रहती है. प्रतिभाओं को खोजना, तराशना एवं उसे प्रोत्साहित करना अपने आप में बहुत बड़ा कार्य है. प्रभात खबर ने इसे करके दिखाया है. यह अनुकरणीय है.इस प्रकार के आयोजन में अन्य संस्थाओं, संगठनों एवं हाउसों को भी आगे आना चाहिए.

वे प्रभात खबर की ओर से शहर के यूनएन पैलेस मोहनपुर में शुक्रवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रहे थे. डीएम ने कहा कि वर्तमान समय प्रतियोगिता का है. इसलिए छात्रों को मुकाम पाने के लिए पूरी निष्ठा से मेहनत करनी होगी. उन्होंने वैसे अभिभावकों का तहे दिल से आभार जताया, जो मजदूरी कर अपने बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं. उन्होंने बच्चों को देश के निर्माण में भागीदार बनने की नसीहत दी. विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि सम्मान से छात्रछात्राओं में परस्पर प्रतिस्पर्धा बढ़ती है.

आयोजन के लिए प्रभात खबर को साधुवाद देते हुए कहा कि यह अखबार समाज को जोड़ने का काम करता है. इसलिए इस सिलसिले को आगे भी जारी रखने की आवश्यकता है. इस मौके पर समस्तीपुर के अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि जब भी कभी सम्मान मिले तो छात्र यह ध्यान रखें कि इर्ष्या को क्रोध में नहीं बदलकर विनयशील हों. इसके दम पर आगे बढते रहें. बच्चे जितने मेधावी होंगे.

गांव और समाज उतना ही तरक्की करेगा. यह तभी संभव है जब बच्चें एवं बच्चियों को अच्छे कार्य करने पर प्रोत्साहन मिले. उन्होंने कहा कि छात्रछात्राओं को देश निर्माण में भागीदार बनना है. उन्होंने प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि संकल्प लें कि इसी तरह का प्रदर्शन आगे भी करते रहेंगे. संचालन प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव संजय कुमार बबलू ने किया.

समारोह में गुरुकुल के निदेशक सौरभ कुमार, टेक्नोमिशन के मैनेजर मनोज कुमार कर्ण, साधना देवी विद्यापीठ के चेयरमैन पंकज ठाकुर, रीयल मेरिट के निदेशक डॉ. संतोष कुमार, कीर्तिमान गैस एजेंसी के जय प्रकाश, एसीसी के नॉर्थ बिहार सेल्स इंचार्ज पंकज कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. समारोह की अध्यक्षता प्रभात खबर के यूनिट प्रभारी निर्भय सिन्हा, धन्यवाद ज्ञापन प्रभात खबर के स्थानीय संपादक शैलेंद्र कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version