विद्यालय भवन निर्माण में निम्न गुणवत्ता से असंतोष

रोसड़ा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोहिउद्दीननगर पश्चिम पंचायत के मध्य विद्यालय हिरमिया में भवन निर्माण कार्य में अनियमितता एवं भवन निर्माण के लिए आवंटित राशि में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों का असंतोष गहराने लगा है़ गांव के सजग, जागरूक एवं जिम्मेवार लोगों ने मध्य विद्यालय में प्रधानाचार्य द्वारा कराये गये भवन निर्माण के गुणवत्ता पर आपत्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 5:02 PM

रोसड़ा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोहिउद्दीननगर पश्चिम पंचायत के मध्य विद्यालय हिरमिया में भवन निर्माण कार्य में अनियमितता एवं भवन निर्माण के लिए आवंटित राशि में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों का असंतोष गहराने लगा है़ गांव के सजग, जागरूक एवं जिम्मेवार लोगों ने मध्य विद्यालय में प्रधानाचार्य द्वारा कराये गये भवन निर्माण के गुणवत्ता पर आपत्ति जताते हुए कई गंभीर आरोप लगाये हैं़ प्रखंड प्रमुख एवं जिलाधिकारी को ग्रामीणों द्वारा प्रेषित ज्ञापन में निम्न गुणवत्ता के कारण विद्यालय के छत के किसी भी समय गिर जाने की आशंका जतायी गयी है़ निर्माण कार्य में सरकारी राशि के गबन एवं निम्न गुणवत्ता के विद्यालय भवन को देखकर ग्रामीणों के आक्रोश परवान पर हैं़ प्रखंड प्रमुख मंजू सिंह ने ग्रामीणों द्वारा दिये गये आवेदन को बीडीओ को हस्तगत करते हुए जांचोपरांत कार्रवाई करने की मांग की है़ गड़बड़ी एवं शिकायत संबंधी ज्ञापन पर हस्ताक्षर करनेवालों में भोला महतो, शंकर शरण, शंभू शरण, टेकनारायण महतो, अभिषेक, रामटहल महतो, रामनारायण शर्मा, रामसेवक महतो, मो़ शकील, रोशन शर्मा, चंद्रकला देवी आदि के नाम प्रमुखता से शामिल हैं़

Next Article

Exit mobile version