अनियंत्रित कार की चपेट में आकर युवक की मौत

कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के मालीनगर स्थित पूसा-कल्याणपुर पथ पर ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल के निकट शनिवार की देर शाम अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बेलसंडी पंचायत के डढि़या निवासी स्व. महेशचंद्र राय के 35 वर्षीय एकलौते पुत्र अभिमन्यु कुमार उर्फ पंकज राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 7:02 PM

कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के मालीनगर स्थित पूसा-कल्याणपुर पथ पर ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल के निकट शनिवार की देर शाम अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बेलसंडी पंचायत के डढि़या निवासी स्व. महेशचंद्र राय के 35 वर्षीय एकलौते पुत्र अभिमन्यु कुमार उर्फ पंकज राय के रूप में की गयी है. युवक पूसा से अपने गांव वापस जा रहा था. इसी क्रम में अनियंत्रित हुंडई कार से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गयी. हालांकि कार चालक मौके पर ही गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष एकबाल अहमद खां ने बताया कि गश्ती के दौरान सड़क पर घायल अवस्था में तड़प रहे युवक को पुलिस गाड़ी से सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है.