स्वास्थ्य सह कानून संबंधी जागरूकता शिविर आयोजित
कल्याणपुर. प्रखंड क्षेत्र के गोराईं पंचायत अंतर्गत राउमवि सिमरी गोपाल के प्रांगण में रविवार को स्वास्थ्य सह कानून संबंधी जागरूकता शिविर का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर एचएम राजकुमार महतो ने किया. कार्यक्रम का संचालन पूर्व मुखिया सह शिक्षक अनिल कुमार बैठा ने की. वहीं पैनल अधिवक्ता सह मजिस्ट्रेट राजकिशोर राय ने स्वास्थ्य व कानून […]
कल्याणपुर. प्रखंड क्षेत्र के गोराईं पंचायत अंतर्गत राउमवि सिमरी गोपाल के प्रांगण में रविवार को स्वास्थ्य सह कानून संबंधी जागरूकता शिविर का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर एचएम राजकुमार महतो ने किया. कार्यक्रम का संचालन पूर्व मुखिया सह शिक्षक अनिल कुमार बैठा ने की. वहीं पैनल अधिवक्ता सह मजिस्ट्रेट राजकिशोर राय ने स्वास्थ्य व कानून संबंधी जानकारियां विस्तृत रूप से दी. इसमें पारिवारिक नियम, सिविल अधिनियम, क्लेम अधिनियम, संपत्ति कानून, न्याय पंचायत कानून, दहेज निषेध अधिनियम, महिला हिंसा, भ्रूण हत्या सहित दर्जनों बिंदुओं पर उपस्थित लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए विस्तृत चर्चा की. मौके पर मुखिया रूक्मिणी देवी, सरपंच जगमाया देवी, हृदय महतो, अर्जुन कुमार पासवान, नंद किशोर महतो, रामसुरत राम, मोहन ठाकुर, विद्यालय के अध्यक्ष रेखा देवी, सुनील कुमार सहित लोग उपस्थित थे. इधर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानाध्यक्ष एकबाल अहमद खां, दारोगा बीके पासवान सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.