दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या

शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के चकसलेम चौर से रविवार की सुबह एक महिला की लाश बरामद की गयी. अपराधियों ने किसी तेज हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या करने के बाद शव को चौर में फेंक दिया था. महिला की पहचान पटोरी थाना के हवासपुर निवासी सुबोध सहनी की पत्नी मोहिनी (30) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 8:07 AM
शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के चकसलेम चौर से रविवार की सुबह एक महिला की लाश बरामद की गयी. अपराधियों ने किसी तेज हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या करने के बाद शव को चौर में फेंक दिया था. महिला की पहचान पटोरी थाना के हवासपुर निवासी सुबोध सहनी की पत्नी मोहिनी (30) के रूप में की गयी है.
थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. चकसलेम चौर में जिस अवस्था में मोहिनी की लाश मिली है उससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या से पूर्व अपराधियों ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया है.

Next Article

Exit mobile version